हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में मैं आपको asus किस देश की कंपनी है और इस कंपनी का मालिक कौन है यह बताने वाला हूं दोस्तों आपने आसुस कंपनी का नाम तो सुना ही होगा जो कि लैपटॉप कंप्यूटर के अलावा ढेर सारे प्रोडक्ट बनाती है जिसमें उनका लैपटॉप और प्रोसेसर काफी फेमस होता है अभी फिलहाल में ही उन्होंने एक गेमिंग फोन बनाया है।
जो कि गेमर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है क्योंकि cooling सिस्टम लगी हुई है इसके अलावा अभी फिलहाल में ही उन्होंने आसुस अपना एक बजट फोन भी लॉन्च किया था जो भी अच्छा खसा चल रहा है फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको आसुस कंपनी का मालिक कौन है यह बताने वाला हूं और यह कंपनी कहां की है यह भी बताने वाला हूं।
Asus किस देश की कंपनी है?
Asus कंपनी के मालिक कौन है
दोस्तो Asus Company के संस्थापक T.H. Tung थे। इन्होंने Ted Hsu, Wayne Hsieh, M.T. Liao के साथ मिलकर Asus Company की स्थापना की थी। वर्तमान समय में Asus कंपनी के CEO Jonney Shih हैं।
Asus कंपनी के CEO कौन है
वर्तमान समय में Asus कंपनी के CEO Jonney Shih हैं।
Asus कंपनी क्या-क्या प्रोडक्ट बनाती है
- Computers
- Laptops
- Desktops
- Tablets
- Notebooks
- Mobile Phones
- Networking Equipment
- Monitors, Projectors
- Graphics Cards
- Optical Storage
- Multimedia Products
- Wearables Servers