Asus किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है

helpinhindi
0

हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में मैं आपको asus किस देश की कंपनी है और इस कंपनी का मालिक कौन है यह बताने वाला हूं दोस्तों आपने आसुस कंपनी का नाम तो सुना ही होगा जो कि लैपटॉप कंप्यूटर के अलावा ढेर सारे प्रोडक्ट बनाती है जिसमें उनका लैपटॉप और प्रोसेसर काफी फेमस होता है अभी फिलहाल में ही उन्होंने एक गेमिंग फोन बनाया है।

 


जो कि गेमर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है क्योंकि cooling सिस्टम लगी हुई है इसके अलावा अभी फिलहाल में ही उन्होंने आसुस अपना एक बजट फोन भी लॉन्च किया था जो भी अच्छा खसा चल रहा है फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको आसुस कंपनी का मालिक कौन है यह बताने वाला हूं और यह कंपनी कहां की है यह भी बताने वाला हूं।


Asus किस देश की कंपनी है? 

दोस्तों आसुस कंपनी ताइवान की एक मल्टीनैशनल कंप्यूटर वर्क फोन हार्डवेयर बनाने वाली कंपनी है जिसका मुख्यालय ताइवान के Beitou में है। यह कंपनी ताइवान के अलावा और भी काफी सारे देशों में इन इनका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है।

 वैसे तो  Asus कंपनी की स्थापना T.H. Tung, Ted Hsu, Wayne Hsieh व M.T Liao ने 2 अप्रैल 1989 मे की थी। वह चारों उस समय Acer कंपनी मे हार्डवेयर इंजीनियर के पद पर काम कर रहे थे। एक दिन किसी कॉफी शॉप पर इन्होंने एक छोटी कंपनी शुरू करने की योजना बनाई थी। Asus कंपनी के CEO Samson Hu व S. Y. Hsu है।

Asus कंपनी के मालिक कौन है

दोस्तो Asus Company के संस्थापक T.H. Tung थे। इन्होंने Ted Hsu, Wayne Hsieh, M.T. Liao के साथ मिलकर Asus Company की स्थापना की थी। वर्तमान समय में Asus कंपनी के CEO Jonney Shih हैं।


Asus कंपनी के CEO कौन है

वर्तमान समय में Asus कंपनी के CEO Jonney Shih हैं।

Asus कंपनी क्या-क्या प्रोडक्ट बनाती है

दोस्त वैसे तो शुरुआती समय में आसुस कंपनी काफी कमी प्रोडक्ट बनाती थी लेकिन समय के चलते यह एक के बाद एक अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च कर दी गई और इनका प्रोडक्ट काफी बढता चले गए तो इस प्रकार यह कंपनी प्रोडक्ट बनाती है।

  • Computers
  • Laptops
  • Desktops
  • Tablets 
  • Notebooks
  • Mobile Phones
  • Networking Equipment
  • Monitors, Projectors
  • Graphics Cards
  • Optical Storage
  • Multimedia Products
  • Wearables Servers

अन्य पोस्ट 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top