Privo App Se Loan Kaise Le | 50 हजार तक लोन पाए तुरंत

आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानने वाले है की आप Privo App Se Loan Kaise Le सकते हैं। Privo Loan App संबंधित सभी जानकारी हमने आपको हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में अच्छी तरह से बताई है। Privo App से आप बोहोत आसानी से अपने लिए Personal Loan ले सकते है। यदि आप Privo App से लोन लेने की सोच रहे हैं तो आप आज की इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़े। हमने आज के इस ब्लॉग पोस्ट में इस ऐप की सभी जानकारी आपके साथ साझा की है।

दोस्तो जिस तरह से आपको Privo App Loan देती है उसी तरह से Google Play Store पर बहुत सारे Loan देने वाले Apps है, आपने Groww App का नाम तो सुना ही होगा इस Groww App Se Loan Kaise Le सकते हैं इसकी भी जानकारी हमने आपके साथ हमारे इस ब्लॉग पर साझा की है।

Privo App Se Loan Kaise Le | 50 हजार तक लोन पाए तुरंत


Privo App Details 

लोन ऐप का नाम Privo Loan App
लोन का प्रकार Personal
लोन राशी ₹20 हजार से लेकर ₹50 हजार तक
उम्र 21 वर्ष से लेकर 57 वर्ष तक
लोन लेने के लिए दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट आदि दस्तावेज।

Privo App क्या है?

Privo App Loan प्रदान करने वाली एक लोन एप्लिकेशन है। Privo App के माध्यम से आप Instant Personal Loan प्राप्त कर सकते है। इस एप को Kisetsu Saison Finance India Private Limited और Credit Saison India ने Launch किया था। Privo App NBFC द्वारा Registered किया गया है।

Privo App Se Loan Kaise Le | आवेदन कैसे करें?

Privo App से लोन लेने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Privo App से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Privo App को Download करके Install करना है।
  • अब आपको अपनी Personal Details इस App में Submit करनी है।
  • ज़रुरी जानकारी भरने के बाद आपको Submit करना है।
  • अब आपको अपनी बैंक अकाउंट की जानकारी भरनी होगी।
  • इसके तुरंत बाद आपका लोन Approved हो जाएगा।
  • लोन approved होते ही आपके बैंक खाते में चुनी गई राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Privo App से लोन लेने के लिए दस्तावेज 

Privo Loan App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित हैं –

  • Privo Loan App से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।  
  • आप के पास पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास पिछले 1साल का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।  
  • आपके पास इनकम टैक्स रिटर्न भी होनी चाहिए।   
  • आपको अपनी एक ऑनलाइन सेल्फी देनी होगी। सेल्फी ऐप में ली जाएगी।

Privo App से लोन लेने की योग्यता (Eligibility)

Privo App से लोन लेने की योग्यता (Eligibility)


Privo Loan App से लोन लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड का खयाल रखना होगा -


  • Privo Loan App से लोन लेने के लिए आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • Privo Loan App से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
  • अगर आपकी आय ₹18,000 से ज्यादा है तो आपको इस App से आसानी से लोन मिल जाएगा।
  • आपकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 57 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आपका Cibil Score कम से कम 650 तक होना चाहिए।
  • आपके पास मोबाइल चाहिए।
  • यदि आप नौकरी करते है या किसी प्रोफेशन में है तो वो लोग इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

Privo App से कितना लोन मिलता है?

Privo Loan App से आपको ₹20 हजार से लेकर ₹2 लाख तक का लोन आसानी से मिल जाता है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 5 साल तक का समय भी दिया जाता है। अगर आप इस लोन का भुगतान समय से पहले करना चाहते है तो आप समय से पहले भी भुगतान कर सकते है।

Privo Loan App Interest Rate

Privo Loan App से लोन लेने के बाद आपको Privo App Se Personal Loan की उचित ब्याज दरें 9.99% से लेकर 39.99% प्रति वर्ष से शुरू होती है। इतना ब्याज दर आपको Privo Loan App से लोन लेने के बाद लगता है।

Privo Loan App Loan Tenure (लोन चुकाने का समय)

Privo Loan App में लिया गया लोन चुकाने का अवधि 3 महीने से 60 महीने तक का है। अगर आप Privo App से Personal Loan लेते हैं तो आपको 3 महिने से लेकर 60 महिने के भीतर चुका सकते है।

Privo Loan App से लोन लेने के फायदे

Privo Loan App से लोन लेने के फायदे


आइए जानते हैं Privo Loan App से लोन लेने के कौन कौन से फायदे हैं -

  • Privo Loan App में आपको बिना किसी Paper Work के लोन मिल जाता है।
  • इस ऐप में लोन का भुगतान करने के लिए आप EMI का ऑप्शन भी चुन सकते है।
  • यह ऐप एक NBFC द्वारा रजिस्टर्ड किया गया Loan App है।
  • Privo Loan App पूरी तरह से सुरक्षित है।
  • इस App से लोन आपको घर बैठे ही मिल जाता है और आपको बैंक शाखा में जाने की जरुरत नहीं पड़ती।
  • अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो भी यह App आपको लोन प्रदान करती है।
  • इस App में लोन आपको बिना किसी गारंटी और सिक्योरिटी के मिल जाता है।
  • इस ऐप में लोन आपको कुछ ही समय में मिल जाता है क्यूंकि यह 100 % डिजिटल लोन है।

Privo Loan App Fees & Charges

  • यदि आप Privo Loan App से लोन लेते है तो आपको 13.49% से लेकर 29.99% के बीच का ब्याज देना पड़ सकता है।
  • इस ऐप से लोन लेते वक्त ब्याज की दर आपकी इनकम पर निर्भर करती है।
  • Privo Loan App से लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ती है जो लगभग 0% से लेकर 3% तक हो सकती है।
  • यदि आप लोन का भुगतान समय पर नहीं करते है तो आपको Late Fees या पेनल्टी भी देनी पड़ सकती है।
  • Privo Loan App में आपको 18 % का GST देना अनिवार्य है।

Privo Loan App Customer Support

  • कस्टमर केयर नंबर: 1800-1038-961
  • ई-मेल आईडी: support@privo.in 
  • वेबसाइट: https://privo.in/ 
  • Address: IndiQube Lexington Tower, First Floor, Tavarekere Main Road, Tavarekere, S.G.Palya, Bengaluru, Karnataka 560029.
  • App Link: Download Privo App

FAQ's- Privo Loan App

आइए जानते हैं लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले Privo Loan App से जुडे सवाल जवाब- 

Privo Loan App से कितना लोन मिलता है?

Privo Loan App से आपको ₹20 हजार से लेकर ₹2 लाख तक का लोन आसानी से मिल जाता है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 5 साल तक का समय भी दिया जाता है। अगर आप इस लोन का भुगतान समय से पहले करना चाहते है तो आप समय से पहले भी भुगतान कर सकते है।

Privo Loan App में लोन चुकाने का अवधि कितना मिलता है?

Privo Loan App में लिया गया लोन चुकाने का अवधि 3 महीने से 60 महीने तक का है। अगर आप Privo App से Personal Loan लेते हैं तो आपको 3 महिने से लेकर 60 महिने के भीतर चुका सकते है।

Privo App में लगने वाली ब्याज दर क्या है?

Privo Loan App से लोन लेने के बाद आपको Privo App Se Personal Loan की उचित ब्याज दरें 9.99% से लेकर 39.99% प्रति वर्ष से शुरू होती है। इतना ब्याज दर आपको Privo App से लोन लेने के बाद लगता है।

Privo Loan App में लोन लेने की उम्र क्या है?

Privo Loan App से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

निष्कर्ष

दोस्तों हमने इस ब्लॉग पोस्ट में आपको Privo App Se Loan Kaise Le इसके बारे में पूरी जानकारी दी है। यदि आपको Personal Loan की आवश्यकता है तो आप भी Privo Loan App से लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

यदि आपको हमारे द्वारा बताई गई Privo personal Loan App के बारे में जानकारी अच्छी लगी हो तो इस ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूलें।

इसे भी ज़रूर पढ़ें:👇🏻

Previous Post Next Post