SBI Education Loan Kaise Le: पाए 20लाख तक शिक्षा लोन

आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको आप SBI Education Loan Kaise Le सकते हैं इसकी जानकारी प्रदान करने वाले हैं इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। अगर आप स्टूडेंट्स है तो आप अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए SBI Bank से लोन ले सकते हैं। आज के समय घर बैठे ऑनलाइन बिना किसी भाग दौड़ के आपको शिक्षा लोन मिल जाता है। अगर आप बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो आपको हमने हमारे पिछले Blog Post में बताया है कि आप Groww App Se Loan Kaise Le सकते हैं। इसे भी ज़रूर पढ़ें।

आपको SBI Bank जिस तरह से लोन प्रदान करती है उसी तरह से Google Play Store पर बहुत सारे Loan देने वाले Apps है, आपने Privo Loan App का नाम तो सुना ही होगा इस Privo App Se Loan Kaise Le सकते हैं इस पर भी हमने एक ब्लॉग पोस्ट आपके साथ हमारे इस ब्लॉग पर साझा की है।

एसबीआई एजुकेशन लोन क्या है?

एसबीआई बैंक आपको आपके उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आपकों Loan देती है। आप अपने भविष्य को सफल, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए उच्च शिक्षा की आपको आवश्यकता होती है परंतु आज कल इस महंगाई वाले जमाने मे उच्च शिक्षा पाने के लिए भी बोहोत कीमत चुकानी पड़ती है और यह हर किसी के बस की बात नहीं है। इसी कारण Education Loan एक मात्र उपाय है। इस शिक्षा लोन को लेकर आप देश और विदेश मे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है और आप अपने सपनों को पूरा कर सकते है।

SBI Education Loan Kaise Le: पाए 20लाख तक शिक्षा लोन


SBI Education Loan Details In Hindi

लोन देने वाली बैंक SBI Bank
लोन का प्रकार Education Loan
ब्याज दर 8.30% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन राशी ₹20 लाख तक
Official Website यहां क्लिक करे
SBI Education Loan Details In Hindi 

SBI Bank Education Loan Interest Rate

State Bank of India (SBI) बैंक आपको कई प्रकार की विद्यार्थी शिक्षा लोन योजनाएं प्रदान करती है जिनके लिए ब्याज दर अलग-अलग प्रकार की हो सकती है। SBI एजुकेशन लोन की ब्याज दरें 8.30% प्रतिवर्ष से शुरू होती है साथ ही एजूकेशन लोन लेते समय लड़किओं को ब्याज दर में 0.50% तक की छुट दी जाती है।

SBI Education Loan Schemes

SBI Education Loan Schemes


SBI Bank विभिन्न प्रकार की Education Loan Schemes प्रदान करती है जो की नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रकार है-

  • SBI Scholar Loan Scheme
  • SBI Student Loan Scheme
  • SBI Skills Loan Scheme
  • SBI Global Advantage Scheme
  • SBI Takeover of Collateralized Education Loan Scheme

SBI Scholar Loan Scheme 

SBI बैंक द्वारा यह योजनाए भारत के एक प्रमुख संस्थान में जो प्रवेश पाने वाले हैं उन छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए बनाई गई है। एसबीआई बैंक से लोन लेने के लिए निचे दि गई जानकारी को पढ़े:

  • Interest Rate: SBI Scholar Loan Scheme की ब्याज दर 7.25% प्रति वर्ष से शुरू होती है और 8.55% प्रति वर्ष तक जाती है।
  • Processing Fee: शून्य।
  • Loan Tenure: SBI बैंक लोन भुगतान के लिए 15 वर्ष का अवधि देता है।

SBI Student Loan Scheme

SBI Bank Education Loan Schemes के तहत एसबीआई बैंक उन छात्रों को लोन प्रदान करती है जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, और उनके पास उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए राशि उपलब्ध नहीं है। SBI Student Loan इस योजना का लाभ भारत या विदेश में जाकर शिक्षा प्राप्त करने के लिए उठाया जा सकता है।

  • ब्याज दर: SBI बैंक से Students Loan लेने पर 9.05% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर लोन राशी प्रदान करती है।
  • प्रोसेसिंग फीस: SBI Bank से Students Loan लेने पर आपसे ₹20 लाख रुपए तक कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाता परंतु ₹20 लाख से अधिक लोन लेने पर आपको ₹10,000 तक का प्रोसेसिंग शुल्क लिया जाता है।
  • लोन अवधि: SBI Bank से Students Loan लेने पर आपको लोन भुगतान के लिए 15 वर्ष की अवधि मिलती है।

SBI Skills Loan Scheme 

SBI Skills Loan Scheme यह योजना उन लोगों के लिए बनाई गई है जो व्यावसायिक कौशल प्राप्त करके अपना भविष्य विकसित करना चाहते हैं और इस कौशल योजना के तहत SBI Bank आपको ₹5,000 से लेकर ₹1.50 लाख तक का लोन प्रदान करती है और आप कम ब्याज दर पर इस लोन का लाभ उठा सकते है।

  • ब्याज दर: SBI Skills Loan Scheme इस योजना की ब्याज दर 8.55% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।
  • प्रोसेसिंग फीस: शुन्य।
  • लोन अवधि: SBI Bank से लिया गया लोन भुगतान के लिए आपको 7 वर्ष की अवधि मिलती है।

SBI Global Advantage Scheme

SBI Global Advantage Scheme की यह योजना उन छात्रों के लिए है जो अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए विदेश में जाना चाहते हैं और इस योजना के तहत एसबीआई बैंक आवेदन की तेजी से समीक्षा करती है और उनकी जरूरतों को पूरा करती है।

  • ब्याज दर:SBI Global Advantage इस योजना की ब्याज दर 9.05% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।
  • प्रोसेसिंग फीस: SBI Bank Global Advantage इस योजना के लिए ₹10,000 रुपए तक की प्रोसेसिंग फीस लेती है।
  • लोन अवधि: SBI Bank आपको लोन चुकाने के लिए 15 वर्ष की अवधि देती है।
  • प्रोसेसिंग फीस: SBI Global Advantage इस योजना के तहत SBI बैंक आपसे ₹10,000 रुपए तक की प्रोसेसिंग फीस ले सकती है।

SBI Takeover Of Collateralized Education Loan

एसबीआई बैंक ने उन छात्रों के शैक्षणिक करियर को सुरक्षित रखने के लिए यह योजना बनाई है जो इस योजना के तहत अगर आपने किसी और बैंक या वित्तीय संस्था से अधिक ब्याज दर पर एजुकेशन लोन लिया है तो आप उस लोन को एसबीआई बैंक मे बदलकर अपनी मासिक EMI को कम करने के लिए SBI Bank से Education Loan ले सकते है।

  • ब्याज दर: SBI Bank की इस योजना के तहत आपको 9.05% प्रतिवर्ष की ब्याज दर पर लोन प्रदान करती है।
  • प्रोसेसिंग फीस: शून्य।
  • लोन अवधि: SBI Bank आपको लिया गया लोन भुगतान के लिए 15 वर्ष की अवधि देती है।
  • संपार्श्विक: प्रस्तावित लोन के मूल्य का न्यूनतम 100 प्रतिशत।

SBI Education Loan Kaise Le| Education Loan Apply Process

SBI Bank से Education लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

SBI Education Loan Online Apply Process 

SBI Education Loan Kaise Le| Education Loan Apply Process



  • SBI Bank से एजुकेशन लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • इसके बाद एसबीआई बैंक की वेबसाइट के होम पेज पर Loans के Option में Education Loan का Option दिखाई देगा उस Education Loans वाले Option पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको सभी Education Loans की सूचि आपके सामने Open हो जाएगी।
  • इसके बाद आप जिस लोन के लिए आवेदन करना चाहते है उसके सामने आपको Apply Now का Option दिखाई देगा इस Apply Now वाले Option पर आपको क्लिक करना है।
  • अब अगले Page पर आपके सामने Loan Application का एक Form दिखाई देगा।
  • उस Application Form को आपको अच्छी तरह से भरना है।
  • इसके बाद आपसे मांगी गई सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करें और Application Form को Submit कर दें।
  • इसके बाद बैंक का एक कर्मचारी आपसे संपर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किआ जाएगा।

SBI Education Loan Offline Apply Process 

  • SBI Bank से लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेज अपनी नजदीकी SBI Bank की शाखा में लेकर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको SBI बैंक में जाकर बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा।
  • SBI बैंक का कर्मचारी आपको SBI Education Loan से जुडी हुई सभी जानकारी देगा।
  • इसके बाद आपको एक एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा और इसके साथ आपके जरूरी दस्तावेज जोड़कर इसे वहीँ बैंक में जमा करना है।
  • इसके बाद आपसे लिए गए आपके दस्तावेजो की जांच की जाएगी।
  • इसके बाद आपका ऑफलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा।

SBI Bank से Education Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

SBI बैंक से Education Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित हैं –

  • आवेदन फॉर्म
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र  
  • पैन कार्ड
  • पिछली कक्षा का पास अंक प्रमाण पत्र
  • एडमिशन की रसीद (Admission Receipt)
  • फीस शुल्क रसीद आदि दस्तावेज।

SBI Bank से Education Loan लेने के लिए योग्यता (Eligibility)

SBI बैंक से Education Loan लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता का होना जरूरी हैं –

  • SBI बैंक से Education Loan यह सिर्फ भारतीय छात्रो को दिया जाता हैं।
  • SBI Bank से लोन लेने वाले छात्र की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • SBI Bank से Education Loan आपको तकनीकी और व्यावसायिक पढ़ाई के लिए दिया जाता हैं।
  • Education Loan लेने वाले छात्र के पास पहले से बैंक से अन्य कोई लोन लिया न हो इस बात का ज़रूर ध्यान रखे।
  • यदी आपको ऑनलाइन लोन लेते समय कोई समस्या आती है तो आप लोग SBI Education Loan आपके नज़दीकी SBI या अन्य कोई भी बैंक शाखा से भी लोन प्राप्त कर सकते हैं।

SBI Customer Support

  1. Toll Free Number : 
  2. 080-26599990
  3. 1800 1234
  4. 1800 11 2211
  5. 1800 425 3800

FAQ's- SBI Education Loan FAQ

आइए जानते हैं लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले SBI Education Loan से जुडे सवाल जवाब-

SBI Bank से कितना Education लोन मिल सकता है?

एसबीआई बैंक से आपको ₹20 लाख तक Education Loan मिल सकता है।

SBI Bank से Education लोन लेने पर लगने वाली ब्याज दर क्या है?

State Bank of India (SBI) बैंक आपको कई प्रकार की विद्यार्थी शिक्षा लोन योजनाएं प्रदान करती है जिनके लिए ब्याज दर अलग-अलग प्रकार की हो सकती है। SBI एजुकेशन लोन की ब्याज दरें 8.30% प्रतिवर्ष से शुरू होती है साथ ही एजूकेशन लोन लेते समय लड़किओं को ब्याज दर में 0.50% तक की छुट दी जाती है।

SBI Bank से Education Loan लोन लेने की उम्र क्या है?

SBI Bank से Education Loan लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको SBI Education Loan Kaise Le इसके बारे में पूरी जानकारी आपके साथ Share की है | आप चाहे इंडिया में शिक्षा प्राप्त कर रहे हो या फिर इंडिया से बाहर दुसरे कोई अन्य देश में शिक्षा प्राप्त कर रहे है फिर भी आप SBI Bank से एजुकेशन लोन ले सकते है यह सभी जानकारी हमने आपको आजके इस ब्लॉग पोस्ट में आपके साथ Share की है। अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आज का आर्टिकल पसंद आता है तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करना भूले।

इसे भी ज़रूर पढ़ें:👇🏻


Previous Post Next Post